AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दक्षिण भारत में फलेगी बिहार की शाही लीची
कृषि वार्ताAgrostar
दक्षिण भारत में फलेगी बिहार की शाही लीची
बिहार में लीची का स्वाद लोग आमतौर पर गर्मी के मौसम में चखते है जबकि दक्षिण भारत के लोग इसी लीची का स्वाद लोग नवंबर और दिसंबर महीने में ही उठाएंगे। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक ने बताया है कि इस बार सर्दियों में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में शाही लीची की बागवानी तैयार होगी। इसके लिए राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा पिछले सात साल से तैयारी चल रही थी जो कि अब जाकर सफल हुई है। लीची उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण केरल राज्य के वायनाड, इडुक्की, कल्पेटा, कर्नाटक के कोडगु, चिकमंगलूर, हसन और तमिलनाडु के पालानी हिल्स और ऊटी जिलों में लीची की बागवानी शुरू हुई है। इन जिलों के किसानों को लीची बागवानी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि वहां की जलवायु लीची उत्पादन के लिए बागवानी का प्रशिक्षण दिया गया है। वहां की जलवायु लीची उत्पादन के लिए ठंड के मौसम में ही अनुकूल है। दक्षिण भारत में नवंबर और दिसंबर माह में लीची के फल फल तैयार हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012-13 में राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र ने दक्षिण भारत के इन राज्यों में लीची बागवानी का प्रयोग शुरू किया था। स्रोत: Agrostar 21 अक्टूबर 2019
81
0
अन्य लेख