AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 तेज वृद्धि- विकास के लिए बेहतर छिड़काव!
गुरु ज्ञानAgrostar
तेज वृद्धि- विकास के लिए बेहतर छिड़काव!
👉फूलगोभी हमारी महत्वपूर्ण सब्जी वाली फसल है इसके अच्छे वृद्धि एवं विकास के लिए मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। 👉गर्म मौसम मे उगाई जाने वाली गोभी की रोपाई लगभग -लगभग पूरी हो चुकी है इस समय किसानों की फसल मे बृद्धि विकास बहुत आवस्यक होता है, 👉फसल की वानस्पतिक वृद्धि की अवस्था में घुलनशील उर्वरक NPK 19:19:19 को 75 ग्राम प्रति पम्प की दर से फसल पर छिड़काव करें इसके अलावा फूल बनने की अवस्था में घुलनशील उर्वरक 0:52:34 को 1 किग्रा० + सूक्ष्म पोषक तत्व को 250 ग्राम मात्रा को प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख