AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
तुरंत करे यह काम 13वी किस्त आप के खाते मे!
कृषि वार्ताAgrostar
तुरंत करे यह काम 13वी किस्त आप के खाते मे!
👉प्रधानमंत्री ने 27 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी की थी. हालांकि, लाखों किसानों के खाते में अभी तक 13वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान भाई परेशान हैं. लेकिन अब किसान भाइयों को परेशान होने की जरूत नहीं है. वे नीचे बताए गए प्रोसेस द्वारा घर बैठे ही13वीं किस्त से संबंधित सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो 13वीं किस्त न मिलने को लेकर शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. 👉शिकायत दर्ज करवाने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in जाना होगा. यहां पर वे 13वीं किस्त को लेकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 👉वहीं, अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की स्थिति के बारे में जांच करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां पर आपको पेमेंट सक्सेस टैब के तहत भारत का नक्शा दिखाई देगा. इस नक्शे में दायीं ओर एक पीले रंग का टैब होगा जिसे "डैशबोर्ड" कहा जाएगा. डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा. फिर, विलेज डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. यहां पर आपको राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करना होगा. इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चुन सकते हैं । 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
1
अन्य लेख