AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
तालाब योजना का उठाएं लाभ
योजना और सब्सिडीAgrostar
तालाब योजना का उठाएं लाभ
👉अनुदान पर डिग्गी निर्माण की योजना देश में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है, इस कड़ी में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार डिग्गी निर्माण के लिए भारी अनुदान दे रही है। कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर द्वारा वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत डिग्गी निर्माण कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु विभागीय दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 👉राजस्थान कृषि विभाग श्रीगंगानगर के संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. जीआर मटोरिया ने बताया कि डिग्गी निर्माण के लक्ष्य 1555 से बढ़ाकर 1900 कर दिए गए हैं। नहरी जल के संरक्षण एवं कुशलतम उपयोग के लिए डिग्गी निर्माण के लिए किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। 👉डिग्गी निर्माण के लिए कितना अनुदान मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन अन्तर्गत कृषकों को डिग्गी निर्माण पर अधिकतम 3.40 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। इसमें कृषकों में न्यूनतम 40 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त कृषकों को लाभान्वित किया जाएगा। डिग्गी पर देय अनुदान राशि लघु एवं सीमान्त किसान के लिए लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 3,40,000 रुपए, जो भी कम हो दिया जाएगा। इसमें लघु एवं सीमान्त कृषकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि शामिल है। अन्य किसानों के लिए लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम राशि रूपये 3,00,000 जो भी कम हो मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत दी जाएगी। 👉इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखीं हैं, इन्हें पूरा करने वाले किसान ही योजना का लाभ ले सकते हैं। जो इस प्रकार है:- समस्त नहरी क्षेत्र के किसान जहां सिंचाई बारी स्वीकृत हो वो अनुदान के पात्र होंगे। जो किसान सिंचित क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर भूमि का स्वामित्व रखते हैं तथा सामान्य या विशिष्ट आवंटी, गैर खातेदार हैं, अनुदान के पात्र होंगे। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
31
5
अन्य लेख