AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ताऊ ते पर रेड अलर्ट: तूफानी बारिश के साथ भारी बरसात की चेतावनी!
मानसून समाचारदैनिक भास्कर
ताऊ ते पर रेड अलर्ट: तूफानी बारिश के साथ भारी बरसात की चेतावनी!
👉🏻 अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'ताउ ते' का असर सोमवार को राजस्थान में दिखने लगा है। गुजरात से सटे सिरोही जिले में सुबह से मौसम बदला हुआ है। तेज हवाएं, आंधी के बाद जिले भर में कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश शुरू हो गई हैं। माउंटआबू में मौसम सुहाना बना हुआ है। इधर, मौसम के बदलने से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उधर, मौसम विभाग ने मंगलवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में तेज बारिश को देखते हुए NDRF की टीमें उतारी हैं। इधर डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणाें को तूफान के चलते घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मुख्य सचिव ने भी सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी किया है। कहा है कि इन एरिया के अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम कर लिए जाएं। तेज आंधी चलने की आशंका 👉🏻 मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो इस चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी एरिया उदयपुर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर संभाग पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उदयपुर, पाली, जालौर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन जिलों में 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो यहां 200 मिमी तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी सहित अन्य जिलों के लिए भी 18 व 19 मई के लिए अलर्ट जारी किया है। इन एरिया में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर गति में तेज आंधी चलने की आशंका जताई है। मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 👉🏻 मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टर संग बैठक की। इसमें चक्रवाती तूफान से होने वाले नुकसान की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिजली का बैकअप रखने के लिए कहा, ताकि बिजली या ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से किसी मरीज की जान न जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कॉर्डिनेशन करने और हर अस्पताल में जनरेटर सेट की व्यवस्था रखने के लिए कहा। कोटा, उदयपुर में तापमान गिरा 👉🏻 चक्रवात का असर बीती रात उदयपुर, कोटा संभाग के कई इलाकों में देखने को मिला। उदयपुर, कोटा, पाली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा में बीती रात बारिश होने के साथ तेज हवा चली। कोटा में 11.7 और उदयपुर में 12.7 मिमी बारिश हुई। इसके कारण गर्मी से परेशान इन जिलों के लोगों को राहत मिली। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान गिरकर 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Dainik Bhaskar, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
30
9