AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ड्रिप, मिनी/ माइक्रो एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी पर लेने के लिए करें आवेदन!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
ड्रिप, मिनी/ माइक्रो एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी पर लेने के लिए करें आवेदन!
ड्रिप, मिनी/माइक्रो एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर अनुदान हेतु आवेदन:- 👉पारंपरिक सिंचाई पद्धति के चलते पानी का दोहन जरुरत से अधिक होता हैं जिसके चलते भूमिगत जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है | गिरते भूमिगत जलस्तर को कम करने एवं देश में सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY” चलाई जा रही है | जिसका एक कॉम्पोनेन्ट है सूक्ष्म सिंचाई “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) के तहत किसानों को सिंचाई यंत्र जैसे ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर आदि अनुदान पर दिया जाता हैं | मध्यप्रदेश में उद्यानिकी विभाग द्वारा यह यंत्र किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं | इन सिंचाई यंत्रों पर दी जाएगी सब्सिडी:- 👉मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य में किसानों के लिए सभी 51 जिलों के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी कर दिए गए हैं | इन लक्ष्यों के विरूद्ध राज्य के सभी वर्ग के किसान आवंटित लक्ष्यों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं | किसान नीचे दिए गए सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं :- 👉पोर्टेबल स्प्रिंकलर 👉ड्रिप 👉मिनी/माइक्रो स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्रों पर दिया जाने वाला अनुदान:- 👉योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान को कृषक वर्ग के अनुसार बांटा गया है | इसमें लघु/सीमांत किसान जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अंतर्गत आते हैं उन्हें 65 प्रतिशत तक का अनुदान एवं लघु/सीमांत किसान जो सामान्य वर्ग से आते हैं उन्हें 60 प्रतिशत तक का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है | वहीँ योजना के तहत बड़े किसान जो इन सभी वर्ग से आते हैं उन्हें 55 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा | अनुदान हेतु किसान कब कर सकते हैं आवेदन ? 👉राज्य के सभी वर्गों के किसान जिलेवार जारी लक्ष्य के अनुसार 17 जुलाई 2021 को दोपहर 11:00 AM बजे से आवेदन कर सकते हैं | दिए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन ही किये जा सकेंगे | ड्रिप, मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सब्सिडी हेतु आवेदन कहाँ करें? 👉दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं | सभी आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे | किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी एवं मध्य प्रदेश पर देखे सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें| मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं | स्रोत:- Kisan Samadhan, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
30
0
अन्य लेख