AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ड्राइंग और पेंटिंग में है रुचि तो ऐसे बनाएं करियर, इन यूनिवर्सिटी से करें कोर्स!
शिक्षाTV9 Hindi
ड्राइंग और पेंटिंग में है रुचि तो ऐसे बनाएं करियर, इन यूनिवर्सिटी से करें कोर्स!
👉🏻आज के समय में प्रतियोगिता के साथ बढ़ रही सुविधा के चलते अब अपने पैशन को करियर में बदलने का मौका भी मिल रहा है. केंद्र सरकार भी युवाओं के कौशल को नई दिशा देने के क्षेत्र में काम कर रही है. इस समय फैशन एक ऐसा क्षेत्र है जो युवाओं को खुलकर जीने का मौका दे रहा है और इसमें करियर बनाने का सोचना सही फैसला है. अगर आप भी ड्राइंग और पेंटिंग जैसे कलाओं में रुचि रखते हैं, तो यहां बताएंगे कि ड्राइंग और पेंटिंग में करियर कैसे बना सकते हैं। 👉🏻आज युवा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की तरफ आर्कषित हो रहे हैं और पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला के साथ अन्य कला में अपनी प्रतिभा निखारने के साथ अपना करियर बना रहे हैं. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का स्‍वरूप बहुत बड़ा है. इसमें छात्रों को नृत्य, चित्र, फोटोग्राफी, फिल्म, वास्तुकला, आदि की शिक्षा दी जाती है। 👉🏻बैचलर ऑफ फाइन आर्ट कोर्स 12वीं के बाद कर सकते हैं, ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में बीएफए चार सालों का कोर्स होता है. शुरूआती सालों में आपको विजुअल आर्ट के सभी विषयों की जानकारी दी जाती है लेकिन अंतिम साल में आपको स्पेशलाइजेशन के रुप में एक विषय चुनना होता है। इन स्किल्स की होगी जरूरत:- 👉🏻इसके लिए आपमें कल्पनाशीलता और क्रिएटिविटी जैसी स्किल की बेसिक जानकारी जरूरी है. इसके अलावा थिंकिंग पावर और ड्राइंग, पेंटिंग, स्‍कैचिंग की अच्छी समझ होना जरूरी है. वहीं इस फील्ड के लिए आप नए- नए एक्सपेरिमेंट करते रहना जरूरी है, जिससे आपकी कला का और विकास हो सके। जॉब प्रोफाइल:- 👉🏻इस कोर्स को करने के बाद पेंटर, क्राफ्ट आर्टिस्ट, विजुअलाइजेशन प्रोफेशनल, इलेस्ट्रेटेर, डिजिटल डिज़ाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, आर्ट प्रोफेशनल, आर्ट डायरेक्टर, आर्ट कंजरवेटरआर्ट, डनेपनउ, आर्ट रेस्टोरेशन स्पेसलिस्ट, मुरलिस्ट पेंटर, कॉमिक आर्टिस्ट, एंटीरियर डिजाइनर से जॉब प्रोफाइल पर कार्य कर सकते हैं. कौशल विकास योजना जैसे स्कीम इन्हें बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इन यूनिवर्सिटी से करें कोर्स:- 👉🏻इस कोर्स को छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवसिर्टी, कानपुर, एमिटी यूनिवसिर्टी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बैंगलोर, भारती विद्यापीठ दीमेड यूनिवर्सिटी, कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन, सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी,निम्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, पटना यूनिवर्सिटी, पटना, कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली और जीडी गोएंका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव जैसे इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
1