AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
डेयरी फार्म खोलकर कमाएं लाखों का मुनाफा !
समाचारAgrostar
डेयरी फार्म खोलकर कमाएं लाखों का मुनाफा !
👉डेयरी फार्म का व्यवसाय ग्रामीणों के लिए आय का एक बढ़िया स्रोत साबित हो रहा है. अगर आप गांव में रहकर बढ़िया आमदनी पाना चाहते हैं, तो डेयरी फार्म के व्यवसाय हाथ आजमा सकते हैं. इस बिजनेस में कम लागत में अच्छा मुनाफा है. इसके लिए आपको केवल उन पशुओं की आवश्यकता है जो दूध देते हैं. साथ ही सरकार भी डेयरी खोलने के लिए आर्थिक मदद करते हैं. ये है जरूरी - 👉डेयरी खोलने के लिए सबसे जरूरी है कि अच्छी नस्ल की गाय, भैंस का चयन करना. आपको सभी अच्छी नस्ल के जानवरों की जानकारी पहले से होनी चाहिए इसके अलावा पशुओं को रखने की ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर खुली हवा आती हो। बनते हैं कई उत्पाद - 👉डेयरी उद्योग की सबसे खास बात है कि किसान गाय के गोबर से लेकर दूध तक बेचकर लाखों रुपये महीने कमा रहे हैं. इसके अलावा आर्गेनिक खाद बनाने में भी इसके गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इसके दूध से भी कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं। इतना है मुनाफा - 👉अपने बजट के अनुसार आप इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. अगर पशुपालक  एक पशु से रोजाना 10 लीटर दूध भी प्राप्त करता  है. वहीं, अगर आपके पास 20 गाय-भैंस हैं,तो आपको 200 लीटर दूध मिलता है. अगर आप इसे बाजार में प्रति लीटर 50 रुपये में बेचते हैं तो आप प्रतिदिन 10 हजार रुपये कमा सकते हैं. इस हिसाब से आप महीने में आराम से तीन लाख रुपये हासिल कर सकते हैं. अगर आप पशुओं के देखभाल के लिए 1 लाख रुपये तक खर्च कर देते हैं तो भी आप दो लाख रुपये के फायदे में रहेंगे। डेयरी फार्म खोलने पर मिलती है इतनी सब्सिडी - 👉इस योजना के तहत नाबार्ड डेयरी फार्म खोलने को इच्छुक किसानों को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देता है. वहीं, अनुसूचित जाति /जनजाति किसानों को इसी काम के लिए 34 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. नाबार्ड की इस योजना के किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, कंपनियों में आवेदन कर सकती हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
27
3
अन्य लेख