AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
डेयरी फार्मिंग से संबंधित उद्योग करने सरकार दे रही लोन!
बिज़नेस आईडियाAgrostar
डेयरी फार्मिंग से संबंधित उद्योग करने सरकार दे रही लोन!
🐄केंद्र सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सस्ती दरों पर बैंक ऋण दे रही है। योजना के तहत किसान बैंक से लोन लेकर डेयरी फार्मिंग से जुड़े उद्योग स्थापित कर सकते हैं। डेयरी फार्मिंग उद्योगों के लिए सरकार 90 फीसदी तक वित्तीय सहायता देगी। किन उद्योगों पर अनुदान मिलेगा? ◾आइसक्रीम ◾पनीर निर्माण ◾फ्लेवर्ड मिल्क ◾उच्च तापमान में टेट्रा पैकेजिंग के साथ दूध प्रसंस्करण यूनिट ◾मिल्क पाउडर निर्माण ◾मट्ठा पाउडर निर्माण आदि यूनिट्स स्थापित करने पर अनुदान मिलेगा। आवेदन कहां करें? ◾लाभ लेने के लिए पोर्टल https://udyamimitra.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ◾यहां आप बैंकों की सूची भी देख सकते हैं। ◾उचित बैंक का चुनाव कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
4