AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
डीएपी की जगह फसलों में अन्य खादों का करें उपयोग!
कृषि वार्ताAgrostar
डीएपी की जगह फसलों में अन्य खादों का करें उपयोग!
👉डीएपी की बढ़ती कीमतों एवं कमी के कारण किसानों को यह समय पर उपलब्ध नही हो पाती है। इसका सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों का बढ़ना और भारत में डीएपी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना है। 👉किसानों को अपनी फसलों में डीएपी के कारण नुकसान उठाना पड़ता है। इन सभी कारणों को देखते हुए खरीफ और रबी दोनों के लिए वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। जिससे डीएपी की किल्लत को दूर किया जा सके। 👉इसके लिए डीएपी के स्थान पर विकल्प के रूप में अन्य उर्वरकों को फसलों पर उपयोग करने के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शिफारिश कर निर्देश दिए गये है। विभागों द्वारा किसान खरीफ की फसलों के लिए अनुशंसित पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए डीएपी के स्थान पर उन्य उर्वरकों का उपयोग कर सकता है। 👉उर्वरक अनुशंसा के आधार फसलों में निम्न विकल्प उर्वरक डाले जा सकते है। इन वैकल्पिक तरीकों से खेती कर किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। खरीफ तिलहनी फसलों के लिए किसान भाई अनुशंसित पोषक तत्व एनपीके (8:20:8) (नाइट्रोजन 8, फास्फोरस 20, पोटाश 8 किग्रा (सोयाबीन एवं मूंगफली) प्रति एकड़ आपूर्ति के लिए यूरिया (17 किग्रा) पोटाश (13 किग्रा), सिंगल सुपर फास्फेट (125 किग्रा) के साथ वर्मी कम्पोस्ट कम से कम एक क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग किया जा सकता है। खरीफ दलहनी फसलों में किसान डीएपी के स्थान पर अनुशंसित पोषक तत्व एनपीके 8:20:8 (नाइट्रोजन 8, फास्फोरस 20, पोटाश 8) किग्रा प्रति एकड़ मात्रा की आपूर्ति के लिए यूरिया 18 किग्रा, पोटाश 14 किग्रा, सिंगल सुपर फास्फेट ढाई बोरी (125 किग्रा) अथवा यूरिया पांच किग्रा, एनपीके (12:32:16) एक बोरी (50 किग्रा), पोटाश 14 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट 25 किग्रा के साथ ही वर्मी कंपोस्ट कम से कम एक क्विंटल प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते है। अनुशंसित पोषक तत्व एनपीके 40:24:16 (नाईट्रोजन 40, फास्फोरस 24, पोटाश 16) किग्रा प्रति एकड़ मात्रा आपूर्ति के लिए यूरिया एक बोरी (50 किग्रा), एनपीके (20:20:0:13) दो बोरी (100 किग्रा) और पोटाश (27 किग्रा) अथवा यूरिया (65 किग्रा), एनपीके (12:32:16) दो बोरी (100 किग्रा), सिंगल सुपर फास्फेट (50 किग्रा.) अथवा यूरिया दो बोरी (100 किग्रा), सिंगल सुपर फास्फेट तीन बोरी (150 किग्रा), पोटाश 27 किग्रा डाली जा सकती है। स्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
3
अन्य लेख