AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
डाकिया घर पर पहुंचाएगा घरेलू गैस सब्सिडी की राशि, जानिए कैसे?
कृषि वार्ताKrishi Jagran
डाकिया घर पर पहुंचाएगा घरेलू गैस सब्सिडी की राशि, जानिए कैसे?
👉🏻उत्तर प्रदेश के तमाम डाक विभाग की तरफ से एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में हमीरपुर के डाक विभाग ने घरेलू गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि लोगों के घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। 👉🏻इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी यानी डाकिया की मदद ली जाएगी, जो कि सीधे लोगों के घरों तक सब्सिडी की राशि पहुंचाएंगे। बता दें कि अभी राज्य के लगभग 15 लाख लोगों के खाते खुले जा चुके हैं। घरेलू गैस सिलिंडर पर सब्सिडी:- मौजूदा समय में हर घरेलू गैस सिलिंडर पर 39 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। जिन लोगों का खाता इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में है, साथ ही वह सब्सिडी का राशि घर-द्वार पर लेना चाहते हैं, तो उन्हें डाकिये के जरिए घर पर राशि दी जाएगी। डाकिया उपभोक्ताओं के घर जाकर घरेलू गैस सब्सिडी की नकद देंगे। 👉🏻इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को बिजली, पानी समेत कई तरह के बिलों, पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि की राशि जमा करवाने की सुविधा भी मिल रही है। इस तरह उठाएं लाभ:- 👉🏻अगर ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें डाक विभाग के इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा। 👉🏻इसके साथ ही खाता खुलवाते समय यहां पर गैस सब्सिडी लेने वाले कॉलम पर टिक करना होगा। 👉🏻इसके बाद ग्राहक के खाते में सब्सिडी आना शुरू हो जाएगी। 👉🏻जब उपभोक्ता सब्सिडी की राशि लेना चाहे, तब वह संबंधित डाकघर में संपर्क कर सकते हैं। 👉🏻इसके बाद डाकिया घर पर नकद राशि दे जाएगा। स्रोत:- Krishi Jagran, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
19
5