गुरु ज्ञानAgroStar
डाउनी मिल्ड्यू से कैसे बचे!
🌱खीरे की फसल में डाउनी मिल्ड्यू रोग से बचाव के उपाय-
किसान भाइयों खीरे की फसल में "मृदुरोमिल आसिता या डाउनी मिल्ड्यू रोग" का प्रकोप अधिकतर देखा जाता है। इस रोग से पत्तियों पर कोणीय धब्बे बनते हैं, जो कि बाद में पीले हो जाते हैं| अधिक आर्द्रता होने पर पत्ती के निचली सतह पर मृदुरोमिल कवक की वृद्धि दिखाई देती है| पौधों की पत्तियों का हरित लवक कम हो जाने के कारण पौधे पूरी तरह से भोजन नहीं बना पाते फलस्वरूप पौधों का वृद्धि विकास रुक जाता है।
🌱रोकथाम के उपाय:-
1. रोग प्रति रोधी प्रजातियों का प्रयोग करना चाहिए।
2. फसल की रोगग्रस्त लताओं को उखाड़कर नष्ट कर देना चाहिए।
3. रोग का प्रकोप अधिक होने पर एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 4.8% + क्लोरोथालोनिल 40% एससी) घटक युक्त ड्रगनेट @ 600 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए ।
🌱स्रोत:- AgriStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।