AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
डब्ल्यूटीओ बैठक में सार्वजनिक भंडारण जैसे मुद्दों पर विचार
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
डब्ल्यूटीओ बैठक में सार्वजनिक भंडारण जैसे मुद्दों पर विचार
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 25 सदस्य देशों की दिल्ली में 13-14 मई को होने वाली बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति को लेकर घोषणा की जा सकती है। इस बैठक में कृषि में सार्वजनिक भंडारण जैसे मुद्दों पर विचार किया जा सकता है।
भारत ने डब्ल्यूटीओ के 25 विकासशील सदस्य देशों की बैठक बुलाई है। यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कई देश जिनेवा स्थित इस वैश्विक व्यापार संगठन के तर्कसंगत होने पर सवाल उठाने लगे हैं। इसके अलावा कई देश व्यापार रक्षावादी कदम उठाने लगे हैं जिससे विश्व व्यापार प्रभावित होने लगा है। डब्ल्यूटीओ में सुधारों के तहत अमेरिका चाहता है कि इस तरह के दिशा-निर्देश बनाए जाएं जिससे ऊंची आर्थिक वृद्धि वाले देशों को विशेष और भिन्नता वाले उपायों (एसएंडडी) का लाभ नहीं मिलना चाहिए। उसके मुताबिक यह व्यवस्था केवल विकासशील और गरीब राष्ट्रों के लिये ही है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 17 अप्रैल 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
4
0