गुरु ज्ञानAgrostar
टमाटर में लीफ माइनरऔर पत्ती सुरंगी की समस्या!
🍅एग्रोस्टार लाया आपके लिए एक जरुरी सलाह जिसमें हम जानेंगे टमाटर में लीफ माइनरऔर पत्ती सुरंगी की समस्या!
जानकारी :-
▶लीफ माइनर यानी पत्ती सुरंगी कीट आकार में बहुत छोटे होते हैं।
▶व्यस्क कीट हल्के पीले रंग के होते हैं।
▶बहुत तेजी से फैलने के कारण यह कीट कम समय में फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं।
▶फसल की पैदावार के साथ गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर होता है।
▶टमाटर के पौधों को लीफ माइनर कीट से बचाने के लिए रैपीजेन (क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी) का छिड़काव करें।
🍅स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।