AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर में पर्ण कुंचन (लीफ कर्ल) रोग का प्रबंधन
आज का सुझावAgroStar एग्री-डॉक्टर
टमाटर में पर्ण कुंचन (लीफ कर्ल) रोग का प्रबंधन
यह रोग सफेद मक्खी द्वारा फैलता है। प्रभावी प्रबन्धन के लिए पौध को कीट अवरोधक जाली 40-50 मेश के अन्दर तैयार करना चाहिए जिससे सफेद मक्खी के द्वारा रोग का फैलाव न हो। रोग प्रतिरोधक किस्मों का उपयोग करें। संक्रमित पोधों को शीघ्र उखाड़कर गड्ढ़ों में दबा दें या जला दें। फूल आने तक अन्तःप्रवाही कीटनाशक रसायन इमिडाक्लोप्रीड 17.8% एसएल 60-70 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी मे घोलकर छिडकाव करें।
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो लाइक करें और अपने किसान मित्रों से शेयर करें।
28
5
अन्य लेख