गुरु ज्ञानAgrostar
टमाटर जी को है बड़ा खतरा!
👉आज के कृषि ज्ञान मे हम जानेंगे टमाटर की फसल में “जड़ गलन” रोग के लक्षण और बचाव के बारे में:-
🌱लक्षण:-
●यह टमाटर की फसल में फफूंद जमीन में पनपती है जिसके प्रकोप से जड़ें काली पड़ जाती हैं, जिससे पौधे आवश्यक पोषक तत्व नहीं ले पाते तथा पौधे पीले होकर और मुरझाकर मरने लगते हैं।
●इस बीमारी के शुरुआती लक्षण पत्तों पर पीलापन दिखाई देना तथा पौधों का मुरझाना। तथा जमीन पर गिर कर सड़ जाते हैं।
●ऐसे पौधों को जब उखाड़कर देखते हैं तो उनकी जड़ें काली मिलती है।
🌱बचाव:-
इसके रोग के नियंत्रण के लिए बुवाई के पूर्व "कार्बेनडाज़िम" या थायरम या केप्टान 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करके बुवाई करना चाहिए।
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!