AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर की बढ़वार, फुटाव एवं फैलाव के लिए जरुरी छिड़काव!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
टमाटर की बढ़वार, फुटाव एवं फैलाव के लिए जरुरी छिड़काव!
किसान भाइयों टमाटर की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए पौधों का सही से विकसित होना बहुत ही आवशय होता है। जिससे हम भरपूर उतपदं प्राप्त करते हैं। इसके लिए टमाटर की फसल को सही समय पर खाद एवं उर्वरकों को देना जरुरी है, साथ ही खरपतवार प्रबंधन, सिंचाई की व्यवस्था आदि करना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए अभी टमाटर की फसल में पानी में घुलनशील उर्वरक 19:19:19@ 5 किलोग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व @250 ग्राम ड्रिप के माध्यम से दें। यदि ड्रिप की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो पानी में घुलनशील उर्वरक 19:19:19@ 75 ग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व @15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें। साथ ही जमीन के माध्यम से पावर ग्रो भूमिका 4 किलोग्राम प्रति एकड़ दें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
2
अन्य लेख