AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
टमाटर की खेती की नई तकनीक अपना रहे किसान
कृषि वार्ताAgrostar
टमाटर की खेती की नई तकनीक अपना रहे किसान
हरियाणा के पांच जिलों में टमाटर की ‘हाइटेक स्टेकिंग फार्मिंग’ विधि से खेती की जा रही है। दिसंबर के महीने में रेवाड़ी में भी इस विधि से 50 हेक्टेयर में इसकी बुवाई की जाएगी। इस पद्धति में टमाटर की उन्नत बेलदार किस्म को ही उगाने का कार्य किया जाएगा। बाद में पौधे की बेल को बांस के सहारे ऊपर चढ़ाया जाएगा। इससे एक पौधे से लगभग 13 से 14 किलोग्राम तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है। जबकि पुरानी तकनीक से एक पौधे में केवल 6 से लेकर 7 किलोग्राम तक ही उत्पादन हो सकता है।
6
0
अन्य लेख