गुरु ज्ञानAgrostar
जड़ गलन का अचूक उपाय!
🍅🌶इस समय टमाटर ,और मिर्च की फसल में जड़ गलन की समस्या ज्यादा दिखाई दे रही है जिसके कारण पौधे का वृद्धि ,और विकास भी नहीं कर पाता है। तो जानते है इस रोग के लक्षण और बचाव के बारे में.
✅जड़ गलन रोग की फफूंद जमीन में पनपती है.
✅इसके प्रकोप से जड़ें काली पड़ जाती हैं.
✅जिससे पौधे आवश्यकपोषक तत्व नहीं ले पाते तथा पौधे पीले होकर और मुरझाकर मरने लगते हैं।
✅इस बीमारी में पीलापन दिखाई देता है तथा पौधों का मुरझान और पौधे जमीन पर गिर कर सड़ जाते हैं। ऐसे पौधों को जब उखाड़कर देखते हैं तो उनकी जड़ें काली मिलती है।
✅इसके नियंत्रण के लिए रोपाई के बाद Copper Oxychloride 50% WG संघटनयुक्त कूपर1 -500 ग्राम प्रति एकड़ मिट्टी में खाद के साथ आवेदन करे.
🍅🌶स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!