गुरु ज्ञानAgrostar
जड़ को गलने से बचाएँ!
👉आज के कृषि ज्ञान में जानेंगे जड़ गलन समस्या के बारे में ,केले की फसल में लगने वाली इस बीमारी के अंतर्गत पौधे की जड़े गल कर सड़ जाती है एवं तेज हवा के कारण केले का पौधा गिर जाता है। जिससे किसानों के उपज पर बुरा असर पड़ता है।
👉इसके नियंत्रण के लिए निम्न विधियां अपनायी जा सकती हैं।
1. खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था करें।
2. रोपाई के पहले कन्द को फफूंदनाशी कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम/लीटर पानी के घाले से उपचारित करें।
3. रोकथाम के लिये काॅपर आक्सीक्लोराइड 3 ग्राम 0.2 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिन/लीटर पानी की दर से पौधे में ड्रेचिग करें।
👉स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!