AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जैविक खेती से होगी फसल और भी शानदार!
कृषि वार्ताAgrostar
जैविक खेती से होगी फसल और भी शानदार!
💠जैविक खेती की सफलता मिट्टी, फसल की किस्म और भारतीय बाजार में होने वाली मांग पर निर्भर करती है. अगर सही से जैविक खेती के माध्यम से फसलों का उत्पादन किया जाए तो इसकी बाजार में काफी अच्छी कीमत मिलती है. जैविक फसलों की मांग विदेशों में भी बहुज ज्यादा रहती है. जैविक खेती करने के लिए अच्छी जानकारी होना जरुरी है. 💠जैविक खेती को लाभदायक बनाने का तरीका💠 1️⃣बाजार की मांग खेती को फायदेमंद बनाने के लिए बाजार की समझ होना सबसे जरुरी होता है. मौसम के अनुसार होने वाली मांग को पूरा करने के लिए किसान को उसी अनुसार अपनी फसल का उत्पादन करना चाहिए. इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार के अनुसंधान को भी समझना चाहिए और बाजार की मांग और रुझान को भी महत्व देना चाहिेए. 2️⃣वैल्यू एडीशन खेती के विभिन्न प्रकार की उगाई गई फसलों के अच्छे मूल्य के लिए इनका वैल्यू एडीशन करना बहुत ही जरुरी रहता है. देश की फूड इन्डस्ट्री से आप सीधा संपर्क कर अपनी उपज को एक बेहतर रुप देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इससे फसल को बेचने वाले बिचौलियों से छुटकारा मिलने के साथ लाभ भी अच्छा होगा. 3️⃣ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म किसानों के बाज़ार और मंडियों की समझ के लिए अब ऑनलाइन सुविधा आसानी से मिल जाती है. इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की मदद से किसान अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में मनचाहे दाम पर बेच सकेगा. 4️⃣फसल विविधीकरण फसल विविधीकरण से उत्पादन तो अच्छा होता ही है. इसके अलावा यह मिट्टी की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाता है. फसलों में विविधता लाने से इनमें खराब होने का जोखिम कम हो जाता है और खेती में लागत की भी कमी आती है. 5️⃣सरकारी अनुदान भारत सरकार देश के किसानों के हित के लिए खेती को लेकर अनुदान मुहैया कराती रहती है. ऐसे में किसानों को इसका उचित लाभ जरुर लेना चाहिए. इसके अलावा खेती के लिए उपयोग होने वाले संयंत्रों का इस्तेमाल कर पैदावार को बेहतर किया जा सकता है. 💠स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
0
अन्य लेख