कृषि वार्ताAgrostar
जैविक खेती का प्रमाण पत्र!
👉केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक जैविक और पारंपरिक खेती को बढ़ावा दे रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार जैविक खेती से संबंधित फसलों के प्रमाणन के लिए बसोका (बिहार राज्य बीज और जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी) के तहत ऑनलाइन आवेदन लेती है.अब सिर्फ बिहार ही नहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान भी बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी, बसोका से जैविक खेती का प्रमाणीकरण करा रहे हैं. इसकी जानकारी बिहार कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है.
👉बिहार कृषि विभाग द्वारा जारी ट्वीट में दी गई जानकारी निम्न है:-
बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी (बसोका) बिहार समेत 8 राज्यों में जैविक खेती का प्रमाणीकरण कर रही है. इससे किसानों के जैविक उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर न केवल ब्रांडिंग हो रही है, बल्कि बढ़िया कीमत भी मिल रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और पं. बंगाल के किसान बसोका से जैविक खेती प्रमाणीकरण करा रहे हैं.
👉केंद्र सरकार से मार्च में मिली मान्यता:-
बसोका को केंद्र सरकार से मार्च 2020 में मान्यता मिली और अगस्त 2020 से ये काम करने लगी. वर्तमान में पौने दो लाख एकड़ में जैविक खेती करने वाले 45 हजार से अधिक किसान बसोका से निबंधित हैं. इसमें कुछ एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन) भी शामिल है. बिहार समेत आठ राज्यों के पौने दो लाख एकड़ में होने वाली जैविक खेती की बसोका में जांच होती है.
👉 कैसे होती है जांच :-
मीठापुर स्थित कृषि निदेशालय परिसर में प्रमाणन एजेंसी का कार्यक्षेत्र बिहार के साथ बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, राजस्थान है. जैविक खेती करने वाले किसानों के अलावा एफपीओ और सामूहिक खेती कराने वाली फार्म और कंपनियों की ओर से तय शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद एजेंसी के विज्ञानी संपर्क स्थापित कर जांच के लिए नमूना संग्रह करने खेत में पहुंचते हैं.
👉जैविक प्रमाणीकरण कैसे प्राप्त करें?
जैविक या पारंपरिक खेती से संबंधित फसलों के प्रमाणीकरण के लिए बसोका ऑनलाइन आवेदन लेता है. सिर्फ बिहार ही नहीं, दूसरे राज्य के किसान भी बसोंका के आधिकारिक वेबसाइट पर आधार संख्या और बाकि की जानकारी देकर आवेदन कर सकते हैं.
👉स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!