AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जीवन बीमा खरीदते समय ये 10 गलतियों से होगा भारी नुकसान!
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
जीवन बीमा खरीदते समय ये 10 गलतियों से होगा भारी नुकसान!
बढ़ी है जागरूकता 👉🏻 कोविड-19 के बाद कई लोगों के लिए जीवन बीमा खरीदना प्राथमिकता बन गई है। इस महामारी ने देश में लाखों लोगों की जान ली है। लाइफ इंश्‍योरेंस को लेकर लोगों का जागरूक होना अच्‍छा है। लेकिन, इसे खरीदने में अक्‍सर लोग सामान्‍य गलतियां करते हैं। आइए, यहां उनके बारे में जानते हैं। फैसला लेने में टाल-मटोल 👉🏻 लोग कई कारणों से जीवन बीमा खरीदने का फैसला टालते हैं। 30-35 साल के लोगों को इस पर खर्च करने की जरूरत समझ नहीं आती है। कारण है कि उन्‍हें जिंदगी पर कोई खतरा नहीं दिखता है। जानकार कहते हैं कि जितने समय तक आप जीवन बीमा नहीं खरीदते हैं, उतने समय तक जोखिम बना रहता है। टर्म प्‍लान नहीं लेना 👉🏻 रेगुलर टर्म प्‍लान में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मौत हो जाए तो नॉमिनी को बीमित राशि का भुगतान किया जाता है। लेकिन, पॉलिसीधारक अगर पॉलिसी अवधि में जीवित रहता है तो कोई मैच्‍योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है। ज्‍यादातर लोग इसी बात को देखकर टर्म प्‍लान नहीं लेते हैं।ज्‍यादातर लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसियां इंश्‍योरेंस संग निवेश के पहलू को देखकर ली जाती हैं। अहम जानकारियों को छुपाना 👉🏻 कई लोगों पॉलिसी खरीदते वक्‍त अहम जानकारियों को छुपा लेते हैं। इनमें पहले से किसी बीमारी का होना, परिवार में मेडिकल हिस्‍ट्री, धूम्रपान इत्‍याद‍ि शामिल हैं। इस तरह की जानकारी छुपाना या पॉलिसी खरीदते वक्‍त फर्जी दस्‍तावेज मुहैया कराने से क्‍लेम खारिज हो सकता है। लंबी अवधि की पॉलिसी लेना 👉🏻 कुछ बीमा कंपनियां 100 साल या इससे ज्‍यादा की पॉलिसी ऑफर करते हैं। एक्‍सपर्ट इस तरह की पॉलिसियों से बचने के लिए कहते हैं। इसमें बढ़े हुए कवर का ज्‍यादा प्रीमियम देना पड़ता है। छोटी अवधि की पॉलिसी खरीदना 👉🏻 बहुत छोटी अवधि की पॉलिसी खरीदना भी गलती है। 45-50 साल की उम्र तक के लिए लाइफ इंश्‍योरेंस खरीदना सस्‍ता पड़ सकता है। लेकिन, पॉलिसी की अवधि खत्‍म होने के बाद परिवार पर जोखिम आ जाता है। प्रीमियम के रिटर्न का विकल्‍प चुनना 👉🏻 ऐसी पॉलिसियों में पॉलिसीधारक अगर पॉलिसी अवधि में जीवित रहता है तो पूरा प्रीमियम वापस हो जाता है। यह अच्‍छी डील लग सकती है। लेकिन, यह मछली फंसाने के लिए चारे के अलावा कुछ नहीं है। इसमें आप ज्‍यादा प्रीमियम देते हैं। लाइफ इंश्‍योरेंस की समीक्षा न करना 👉🏻 जीवन में तमाम ऐसे पड़ाव आते हैं जब लोगों की जिम्‍मेदारी बढ़ती है। शादी या परिवार में बच्‍चे का जन्‍म होना ऐसे ही पड़ाव हैं। उस वक्‍त लाइफ इंश्‍योरेंस की जरूरत बढ़ती है। गलत पेमेंट ऑप्‍शन चुनना 👉🏻 ज्‍यादातर लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी अलग-अलग तरह के पेमेंट ऑप्‍शन के साथ आती हैं। पॉलिसीधारक की मौत पर चुने गए ऑप्‍शन के आधार पर नॉमिनी को पेमेंट होता है। पेमेंट का सही विकल्‍प चुनना महत्‍वपूर्ण है। लिमिटेड पे मोड चुनना 👉🏻 रेगुलर पेमेंट ऑप्‍शन में पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान सालाना प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन, आप 'लिमिटेड पे' ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं। इसमें आपको केवल कुछ साल भुगतान करना पड़ता है। एक्‍सपर्ट्स इसके फायदे को लेकर बहुत भरोसा नहीं करते हैं। पॉलिसी के बारे में परिवार को पता न होना 👉🏻 लाइफ इंश्‍योरेंस खरीदने में की जाने वाली यह सबसे बड़ी भूल है। कुछ लोग पॉलिसी खरीद तो लेते हैं. लेकिन, इसके बारे में परिवार के लोगों को जानकारी नहीं होती है। जरूरत पड़ने पर उन्‍हें इसका बेनिफिट नहीं मिल पाता है। लिहाजा, न केवल पॉलिसी के बारे में परिवार के सदस्‍यों को बताना चाहिए, बल्कि उन्‍हें इसके फीचर से भी अवगत करना चाहिए। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- द इकोनॉमिक टाइम्स, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख