AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान

जीरे में सिंचाई प्रबंधन!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
जीरे में सिंचाई प्रबंधन!
- जीरा में पहली हल्की सिंचाई बुवाई के तुरन्त बाद की जाती है। इस सिंचाई के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि क्यारियों में पानी का बहाव अधिक तेज न हो। दूसरी सिंचाई बुवाई के 7 से 8 दिन बाद पर जब बीज फूलने लगे तब करें। इसके बाद मृदा की संरचना तथा मौसम के अनुसार बुआई के 35 दिन बाद एवं 65 दिन बाद हल्की सिंचाई करें! - भूमि के बनावट तथा मौसम के अनुसार 15 से 25 दिन के अंतराल से पांच सिचाई पर्याप्त होगील - ध्यान रहे दाना पकने के समय जीरे में सिंचाई न करें lअन्यथा बीज हल्का बनता है ल - सिंचाई के लिए फव्वारा विधि का प्रयोग करना उत्तम है! स्त्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
37
3
अन्य लेख