गुरु ज्ञानAgrostar
जीरे में फूलों की तेज वृद्धि में असरदार उर्वरक!
👉इस समय जीरे की फसल में पुष्पन के प्रक्रिया चालू है, ऐसे में जीरे की फसल से अधिक एवं गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन प्राप्त करने के लिए पौधों के विकास के साथ उनमे सही मात्रा में फूल भी आने चाहिए।
👉फूलों की वृद्धि एवं फैलाव के लिए 12:61:0 को 75 ग्राम साथ ही फूल एवं फलों की वृद्धि विकास के लिए 0:52:34 को 75 ग्राम सूक्ष्म पोषक तत्व को 15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें।
👉जीरे के फसल में वृद्धि विकास काम दिखने पर एग्रोस्टार का स्टेलर नामक उत्पाद जिसमे जिब्रेलिक एसिड 0.001% होता है इसका प्रयोग फसल में 30 एमएल प्रति पंप छिड़काव करें।
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!