गुरु ज्ञानAgrostar India
जीरे में उकठा रोग नियंत्रण!
👉आज इस वीडियो में हम जीरे की फसल में उकठा रोग के उपाय के बारे में बात करेंगे! यह रोग फुजेरिअम स्पेसीज नामक फफूंद के कारण होता हैं , यह फफूंद मिट्ट जनित रोग है | इसी कारण यह पहले जीरे के जड़ो पर हमला करती है और पौधा मर जाता है |
👉इसके बेहतर इलाज की बात करे तो बोवाई के समय ही जमीन में गोबर की खाद के साथ 2 किलो ट्राइकोडर्मा जमीन से डलवा दे ! अगर खड़ी फसल में इस रोग के लक्षण दिखाई देते हैं तो सिंचाई के साथ जमीन में 1 किलो ट्राइकोडर्मा या एक किलो मन्डोज़ पाउडर सिंचाई जल के साथ में चलाए !
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!