AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जिनके पास भी है इस बैंक का ATM कार्ड, वो जान लें ये जरूरी नियम!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
जिनके पास भी है इस बैंक का ATM कार्ड, वो जान लें ये जरूरी नियम!
👉🏻देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बड़ी जानकारी दी है. स्टेट बैंक ने बताया है कि नया बैंक खाता खुलने के बाद एटीएम किट डाक के जरिये भी घर पर मंगा सकते हैं. बैंक में जो एड्रेस प्रूफ दिया जाएगा, उस पते पर डाक के जरिये एटीएम किट मंगा सकते हैं. ग्राहकों को एटीएम लेने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है. लेकिन यह सुविधा वे घर बैठे ले सकते हैं। 👉🏻एसबीआई ने ग्राहकों के सवाल के जवाब में बताया है कि डेबिट कार्ड इंडिया पोस्ट के माध्यम से ग्राहकों को भेजा जाता है. ग्राहक की अनुपस्थिति में यदि कार्ड वापस किया जाता है तो उस परिस्थिति में ग्राहक एटीएम कार्ड को अपने शाखा से प्राप्त कर सकते हैं. स्टेट बैंक के मुताबिक, कोई व्यक्तिगत खाताधारक जो बचत बैंक या चालू खाता रख रहा हो, सिंगल या जॉइंट खाता चला रहा हो, पेंशननर के रूप में खाता चल रहा हो और एनआरई खाताधारक भी एटीएम-डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 👉🏻क्या है नियम:- नियम के मुताबिक, आवेदन देने के 7 कार्य-दिवस के अंदर सीधे स्पीड पोस्ट से शाखा में दर्ज पते पर आपका कार्ड मिलेगा. इसके बाद कार्ड जारी करने वाली शाखा से पिन कार्ड लेना होगा और पहचान के प्रमाण के रूप में अपना कार्ड /पासबुक ले बैंक की शाखा में ले जाना होगा. अगर एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड गुम हो जाता है, खो जाता है तो उसके लिए एसबीआई ने खास नियम बनाए हैं। कार्ड खोने पर क्या करें:- 👉🏻इसके लिए 7×24 उपलब्ध टॉल फ्री हेल्पलाइन 1800 4253800,1800 112211 (बीएसएनएल/एमटीएनएल लैंड लाइन से) पर संपर्क करना होगा. इस नंबर पर फोन कर कार्ड खो जाने की जानकारी देनी होगी और कार्ड को हॉट/ ब्लॉक करने और नेटवर्क पर कार्ड के इस्तेमाल को रोकने का अनुरोध करना होगा. कस्टमर केयर पर फोन करने के दौरान शिकायत का टिकट नंबर लेना न भूलें। 👉🏻ग्राहक द्वारा इन कार्डों के हाटलिस्टिंग करने के लिए कांटेक्ट सेंटर (कस्टमर केयर) से संपर्क न हो पाने की स्थिति में वे स्टेट बैंक के किसी भी शाखा से संपर्क कर सकते हैं. टेलिफोन से कार्ड जारीकर्ता शाखा को कार्ड के खो जाने की तत्काल सूचना दें और उसे हाटलिस्ट करने के लिए लिखित अनुरोध करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
1
1
अन्य लेख