AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जायद फसलों के बीज पर मिल रही 50 प्रतिशत की सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
जायद फसलों के बीज पर मिल रही 50 प्रतिशत की सब्सिडी!
जायद फसलों के बीज पर मिल रही 50 प्रतिशत की सब्सिडी! बिहार सरकार किसानों को जायद खेती के लिए बीज उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही किसानों को कृषि के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बिहार सरकार किसानों को बीज पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। किसानों को विभिन्न तरह के बीज उपलब्ध कराए जा रहा हैं। कितना मिलेगा जायद बीज मूंग 4747 क्विंटल, मक्का का संकर बीज 24 क्विंटल, उड़द का बीज 10 क्विंटल महज इतने दामों पर मिलेगा जायद बीज मूंग के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 75 रुपए है। इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। किसान के पास 5 एकड़ खेत है, तो उसे मूंग बीज दिया जाएगा। मक्का के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 122 रुपए है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उड़द के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 90 रुपए है, इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इन जिलों में मिलेगी बीज होम डिलवरी की सुविधा राज्य के लगभग 7 जिलों में बीज होम डिलवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है। राज्य के बांका, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, गया और रोहतास के किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इन सभी जिलों के किसानों को जायद फसलों के बीज होम डिलवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। बीज मंगाने के लिए क्या करें? जिन किसानों को जायद खेती के लिए बीज चाहिए, उन्हें कृषि विभाग की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर होगा। बेहद ज़रूरी जानकारी अगर किसी किसान ने बीज की मांग करने के बाद बीज नहीं लिया, तो उसे अगले 3 सालों के लिए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। यानी वह सरकारी योजनाओं से वंचित रहेगा।
47
0
अन्य लेख