सलाहकार लेखकड़क (अन्नदाता कार्यक्रम)
जायद उड़द और मूंग की उन्नत खेती
• उचित और कम समय में पककर तैयार होने वाली किस्मों का चुनाव करना चाहिए।
• मूंग एवं उड़द की बुवाई 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच करना चाहिए।
• बीजोपचार कर ही बुवाई करना चाहिए जिससे फफूंदजनित रोग नहीं लगते हैं।
• खरपतवार नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई करना चाहिए।
• रोग एवं कीटों का समय पर नियंत्रण करें।
स्रोत:- अन्नदाता
यदि यह वीडियो उपयोगी लगे तो लाइक करें एवं अपने किसान मित्रों के साथ शेयर करें।