योजना और सब्सिडीAgrostar
जाने क्या है आत्मा योजना?
🌱राजस्थान में कई प्रगतिशिल किसान व पशुपालक भाइयों को कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.हमारे देश में किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाओं का निर्माण किया हुआ है.
🌱किसान एवं पशुपालक राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित:-
राजस्थान किसान महोत्सव का समापन सत्र के दौरान आत्मा योजना के तहत कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले प्रगतिशील 10 किसानों एवं पशुपालकों को राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने खेती और किसान को प्राथमिकता देते हुए कई नीतियां एवं कार्यक्रम बनाए हैं.
🌱आत्मा योजना क्या है?
यह योजना जो किसानों को आत्मनिर्भर के साथ-साथ उनकी आय दोगुना करने में भी काफी मदद करती है. यह योजना जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिक एक-दूसरे के समक्ष आते हैं और किसानों की मदद करते हैं.
इस योजना को सरकार ने साल 2005-06 में शुरू किया जिसे हम किसान आत्मा योजना के नाम से भी जानते हैं. इस योजना का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी है.
🌱आत्मा योजना के लाभ:-
इस योजना में शामिल होने वाले किसानों को खेती की नई तकनीक व आधुनिक यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण मिलता है.आत्मा योजना से किसानों की आय पहले से कहीं अधिक हो जाती है. इसमें शामिल होने वाले किसानों को लंबे समय तक योजना का लाभ मिलता ही रहता है.
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!