AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जाने कैसे रख सकते बीजों को एक साल तक सुरक्षित?
कृषि जुगाड़Agrostar
जाने कैसे रख सकते बीजों को एक साल तक सुरक्षित?
👉 किसानों को फसल की अच्छी उपज तब प्राप्त होती है, जब फसल के लिए बोए जाने वाला बीज गुणवत्ता से परिपूर्ण हो. मगर किसानों के लिए सबसे मुश्किल काम होता हैं कि फसलों की कटाई (Harvesting Of Crops) के बाद अगले सीजन के लिए बीजों को किस तरह सुरक्षित (Seed Storage) रखा जाए! 👉 इसके लिए किसान कई तरह की रसायनिक दवाओं का इस्तेमाल भी करते हैं, ताकि अगले सीजन तक बीजों को सुरक्षित (Seed Storage) रखा जा सके! 👉 किसानों की इस समस्या का समाधान करने के लिए वैज्ञानिकों ने सुरक्षित और सस्ता तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर (Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology, Kanpur) के विशेषज्ञों द्वारा एक शोध किया गया है! 👉 इसकी मदद से बीजों का सुरक्षित भंडारण (Safe storage of seeds) किया जा सकता है. यह तकनीक के तहत हल्दी से अरहर के बीजों का भंडारण (Seed Storage) किया जा सकता है. यह पूरी तरह से कारगर साबित है. आइए आपको वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस देशी तकनीक की जानकारी देते हैं! क्या है बीजों के भंडारण का तरीका? - 👉 आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ सीएल मौर्या और उनकी टीम ने हल्दी से अरहर के बीजों का भंडारण (Seed Storage) करने में सफलता हासिल की है. वैज्ञानिकों द्वारा बीजों को सुरक्षित रखने के लिए हल्दी पाउडर, नीम, यूकेलिप्टस, लेमन ग्रास, तुलसी, लैंटाना कैमारा की पत्तियों और रस का प्रयोग किया गया है. इन सबमें सबसे ज्य़ादा असरदार हल्दी पाउडर माना गया है! कैसे करें बीजों को सुरक्षित? - 👉 डॉ. सीएल मौर्या की मानें, तो लगभग 1 किलो बीज में 4 ग्राम हल्दी पाउडर अच्छी तरह मिलाएं. ध्यान रहे कि बीज में नमी 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा भंडारण से पहले बीज को अच्छी तरह से सुखाकर हल्दी पाउडर में रखना चाहिए! करक्यूमिन की कड़वाहट से दूर रहते कीट - 👉 डॉ सीएल मौर्या का कहना है कि हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो कि काफी कड़वा होता है. इस कारण बीजों में बैक्टीरिया, फंगस, कीड़े नहीं लगते हैं और वह 1 साल तक बीज को सुरक्षित (Seed Storage) रख सकते हैं! 👉 बता दें कि हल्दी पाउडर में बीजों का भंडारण करना पूरी तरह से रसायनमुक्त रहता है, क्योंकि हल्दी में एंटी आक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं! थाईलैंड की कांफ्रेंस में मिली सराहना- 👉 विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सीएल मौर्या ने इस शोध को 28 जनवरी 2020 में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में पेश किया था. जहां पर इस शोध के लिए डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट का अवार्ड भी मिला. खास बात यह है कि इस शोध को आइसीएआर की मंजूरी भी मिल गई है! स्त्रोत:- Agrostar 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
0