समाचारAgrostar
जानें स्कीम की पूरी जानकारी!
👉देशभर में बेरोजगारी और महंगाई एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है , जिससे निपटने को सरकार भी बड़े - बड़े कदम उठा रही है । इतना ही नहीं सरकार लोगों को सहायता देने के लिए नई - नई स्कीम चला रही है , जिसका फायदा लोगों को आराम से मिल रहा है । अगर आपके पास कोई काम नहीं और मोटी रकम कमाने का सपना देख रहे हैं तो फिर टेंशना ना लें ।
👉अब धाकड़ स्कीम आपका दिल जीतने के लिए काफी है , जिससे आप छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं । देश की बड़ी संस्था पोस्ट ऑफिस अब एक धांसू सेविंग्स स्कीम लेकर आई है , जिसमें आपको कुछ निवेश करने की जरूरत होगी । यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है , जिससे जुड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं , जिनका पालन करना जरूरी है ।
👉जानिए स्कीम की डिटेल :-
पोस्ट ऑफिस की तमाम ऐसी स्कीम हैं , जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी मानी जा रही हैं , जिसका आराम से लाभ उठा सकते हैं । यहां मिलने वाला ब्याज अन्य बैंकों की अपेक्षा ज्यादा है . पोस्ट ऑफिस में निवेश पर बेहतर रिटर्न देने वाली कई स्कीम आज उपलब्ध हैं । इसमें पैसा लगाने पर बेहतर ब्याज और रिटर्न का लाभ मिल रहा है ।साथ ही पैसों की सुरक्षा भी प्रदान की जाती है । आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं । स्कीम में पैसा कमान करने के बाद आपको हर महीना कमाई का सुनहरा मौका मिल रहा है ,जिससे जुड़कर आप भी मालामाल होने का सपना साकार कर सकते हैं । खास बात है कि इस योजना में आप हर माह एक निश्चित राशि का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
👉जानिए कितना करना होगा निवेश :-
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत एक सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये तक की राशि जमा करने की जरूरत होगी । अगर आप जॉइंट खाता खोलना चाहते हैं , तो आप पति - पत्नी के नाम से 9 लाख रुपये तक निवेश आराम से कर सकते हैं । इससे आप 9 लाख रुपये निवेश करके मंथली इनकम के रूप में अच्छी रकम फायदा ले सकते हैं । धांसू स्कीम के अंतर्गत 6.6 प्रतिशत का हर साल ब्याज मिल सकता है । मान लीजिये अगर आप इस योजना में 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं । आपको हर साल ब्याज के रूप में 59,400 रुपये तक का लाभ प्राप्त होगा । इसके हिसाब से आप प्रतिमाह 4,950 रुपये की क़िस्त का फायदा आराम से होगा । एक बार सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये निवेश पर आपको हर माह 2,475 रुपये ब्याज प्रदान किया जाएगा ।
👉स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!