AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानें डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस - संपूर्ण जानकारी !
कृषि वार्ताZee Business
जानें डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस - संपूर्ण जानकारी !
👉बैंक खाते से पैसे निकालना या जमा करना अब एटीएम से भी हो जाता है. कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए बैंक की ब्रांच तक जाना ही पड़ता है. लेकिन अब इन कामों के लिए भी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. सरकारी सेक्टर के बैंकों ने पिछले साल डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की थी. इस सर्विस के तहत कुछ तय कामों के लिए आप बैंक को अपने घर ही बुला सकते हैं और घर बैठे-बैठे काम कर सकते हैं. हालांकि यह सर्विस वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए शुरू की गई है. कोरोना काल में बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का दूर-दराज के लोगों के खूब फायदा उठाया था। 👉बैंकों की डोर स्टेप सर्विस के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप बैंक के ई-फेसिलिटी, कस्टमर कॉल सेंटर, वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये घर बैठे ही बैंकिंग सर्विसेज ले सकते हैं. बैंकों ने डोर स्टेप सर्विस देने के लिए बैंकिंग एजेंट भी तैनात किए हैं. कई राज्यों में डोर स्टेप बैंकिंग पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मुहैया कराई जा रही है। इस सेवा के ज़रिये आप घर बैठे 20000 रु० तक निकाल सकते हैं। एसबीआई डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस:- 👉यहां हम देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की डोर स्टेप डिलीवरी के बारे में बता रहे हैं. डोर स्टेप सर्विस में बैंक आपको घर बैठे चेक, डीडी कलैक्शन, नई चेक बुक, टीडीएस, फॉर्म-16 और टर्म डिपोजिट रिसीट देना आदि शामिल हैं। 👉इस सर्विस पर SBI का कहना है कि अब से आपका बैंक आपके द्वार पर है. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें और कई सुविधाएं का फायदा घर बैठे लें.डोर स्टेप बैंकिग का फायदा ज्वॉइंट खाते वाले ग्राहक, माइनर अकाउंट्स और गैर-व्यक्तिगत प्रकृति वाले खातों पर मिलता है। 👉इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा। डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन:- 👉बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए एसबीआई टोल फ्री नम्बर 1800-103-7188 और 1881-21-3721 पर फोन कर सकते हैं. आप www.psbdsb.in वेबसाइट पर जा कर भी ये सर्विस बुक कर सकते हैं. DSB mobile ऐप के जरिए भी आप डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा ले सकेंगे। 👉इसके अलावा SBI वेबसाइट bank.sbi/dsb पर विजिट करके इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं. ग्राहक अपनी होम ब्रांच में भी संपर्क कर सकता है। स्रोत:- Zee Business, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍
27
1
अन्य लेख