एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
जानें जौ में खरपतवार नियंत्रण के उपाय!
👉🏻किसान भाइयों जौ की फसल में संकरी पत्ती के प्रमुख खरपतवार गेहुंसा एवं जंगली जई तथा अन्य चौड़ी पत्ती के खरपतवारों जैसे बथुआ, कृष्णनील, चटरी-मटरी आदि को सकरी एवं चौड़ी पत्ती दोनों प्रकार के खरपतवारों के एक साथ नियंत्रण हेतु निम्नलिखित खरपतवारनाशी रसायनों में से किसी एक रसायन की संस्तुत मात्रा को लगभग 200 -240 ली० पानी में घोलकर प्रति एकड़ फ्लैटफैन नाजिल से छिड़काव करना चाहिए।
👉🏻पेण्डीमेथलीन 30 प्रतिशत ई.सी. की 1.32 ली० प्रति एकड़ बुआई के 3 दिन के अन्दर।
👉🏻सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू.पी. की 13.2 ग्राम (1 यूनिट) प्रति एकड़ बुआई के 20-25 दिन के बाद।
👉🏻मैट्रीब्यूजिन 70 प्रतिशत डब्लू.पी. की 100 ग्राम प्रति एकड़ बुआई के 20-25 दिन के बाद।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!