एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
जानें गेंहू में काला रतुआ रोग की रोकथाम के उपाय!
👉🏻किसान भाइयों गेंहू की फसल में काला रतुआ फफूंद के कारण फैलता है। फफूँदी के फफोले पत्तियों पर पड़ जाते है जो बाद में बिखर कर अन्य पत्तियों को प्रभावित करते है। काला रतुआ (काली गेरूई) तना तथा पत्तियों दोनों को प्रभावित करती है।
👉🏻नियंत्रण:-
काला रतुआ की रोकथाम के लिए मैंकोजेब 75% डब्ल्यूपी @ 600-800 ग्राम मात्रा को 300 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें।
👉🏻इस उत्पाद की खरीदी करने के लिए ट्राली बैग पर ulink://android.agrostar.in/productlist?sku_list=AGS-CP-167,AGS-CP-627&pageName= क्लिक करें।
👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!