AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 जानें क्या हैं KCC  के नियम!
योजना और सब्सिडीTV9
जानें क्या हैं KCC के नियम!
💳प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के सभी लाभान्वित किसानों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) दे रही है. इसके लिए पीएम किसान और केसीसी दोनों योजनाओं को लिंक कर दिया गया है! 👉केसीसी बनवाने से पहले किसानों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इनमें से एक है कि केसीसी बनवाने के लिए कौन-कौन से कागज की जरूरत पडे़गी- केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता- ▪️ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र! ▪️ पहचान का प्रमाण–मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड (Aadhaar), डीएल आदि! ▪️ किसी और बैंक में कर्जदार न होने का एफीडेविड! ▪️ आवेदक की फोटो! ▪️ व्यक्तिगत खेती या संयुक्त कृषि कर रहे किसान इसके लिए पात्र हैं! ▪️ पट्टेदार, बटाईदार किसान और स्वयं सहायता समूह भी लाभ ले सकते हैं! ▪️ सभी सरकारी, निजी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इसे बना सकते हैं! ▪️ आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं! पुराने लोन के बारे में देनी होगी जानकारी- 👉अगर आपने पहले कभी कृषि लोन ले रखा है तो केसीसी लेने के समय इसकी जानकारी देना आवश्यक है. अगर आप इस बारे में नहीं बताते हैं तो आपको केसीसी जारी नहीं किया जाएगा. केंद्र सरकार ने 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए गारंटी खत्म कर दी है. अगर किसान एक लोन को एक साल के भीतर चुका देता है तो उसे इस पर महज 4 फीसदी का ब्याज देना होगा! स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
34
7
अन्य लेख