AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानें, किस माह में कौन-सी सब्जी की खेती करना है फायदेमंद!
सलाहकार लेखAgrostar
जानें, किस माह में कौन-सी सब्जी की खेती करना है फायदेमंद!
👉🏻किसान भाइयों अब वक़्त है पारंपरिक खेती को छोड़कर तकनीकि युक्त खेती करने का, जिससे की उत्पादन के साथ-साथ मुनाफ़ा भी ज्यादा हो सके.आज हम आपको अपने इस लेख बताने जा रहे हैं कि आप किस माह में कौन सी सब्जी की खेती कर सकते हैं और उससे अच्छा लाभ उठा सकते हैं। -:संबंधित महीनों में उगाई जाने वाली सब्जियों का विवरण निम्‍नानुसार है:- जनवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्‍पन कद्दू फरवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्‍डी, अरबी, एस्‍पेरेगस, ग्‍वार मार्च माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻ग्‍वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्‍डी, अरबी अप्रैल माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻चौलाई, मूली मई माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻फूलगोभी, बैंगन, प्‍याज, मूली, मिर्च जून माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्‍डी, टमाटर, प्‍याज, चौलाई, शरीफा जुलाई माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्‍डी, टमाटर, चौलाई, मूली अगस्‍त माह में उगाई जाने वाली फसलें:- गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, चौलाई सितम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली अक्‍तूबर माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्‍याज, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, लहसुन नवम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻चुकन्‍दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्‍याज, मटर, धनिया... दिसम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें:- 👉🏻टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्‍याज स्रोत:- Agrostar, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
0