AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानें, किस महीने, कौन सी सब्जी लगाने से होगा ज्यादा मुनाफा!
सलाहकार लेख Tractor Junction
जानें, किस महीने, कौन सी सब्जी लगाने से होगा ज्यादा मुनाफा!
सब्जी की खेती : माह के हिसाब से करें सब्जियों की खेती होगा अधिक मुनाफा:- 👉🏻किसानों को हर फसल का बेहतर उत्पादन मिले इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप किस माह कौनसी सब्जी बोएं ताकि अधिक उत्पादन के साथ ही अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेें। माहवार सब्जी की खेती किसानों के लिए हमेशा फायदे का सौदा रही है। ट्रैक्टर जंक्शन का प्रयास है कि आपको खेती की जानकारी हिंदी में, सरल भाषा में आपको उपलब्ध हो सके, इसलिए हम समय-समय पर इस तरह की पोस्ट निकालते रहते हैं। जनवरी माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻साल के पहले माह जनवरी में किसान भाईयों को राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू की उन्न किस्मों की बुवाई करनी चाहिए। फरवरी माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻फरवरी के महीने में राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, ग्वार बोना अधिक फायदेमंद रहता है। मार्च माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मार्च माह में किसानों को ग्वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिंडी, अरबी की खेती करने से लाभ हो सकता है। अप्रैल माह में बोई जाने वाली फसलें 👉🏻अप्रैल माह में चौलाई, मूली को लगाना अच्छा रहता है। मई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मई माह में फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च की खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। जून माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जून माह में किसानों को फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा आदि की बुवाई करनी चाहिए। जुलाई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जुलाई के महीने में खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिंडी, टमाटर, चौलाई, मूली की फसल लगाना अधिक फायदेमंद रहता है। अगस्त माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻अगस्त के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई की बुवाई करना अच्छा रहता है। सितंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻सितंबर के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली की खेती से बेहतर उत्पादन मिल सकता है। अक्टूबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻अक्टूबर के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, लहसुन की खेती करना लाभकारी हो सकता है। नवंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻नवंबर के महीने में चुकंदर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया फसल बोने से अच्छा लाभ हो सकता है। दिसंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻दिसंबर के महीने में टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्याज की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। स्रोत:- Tractor Junction, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
0