AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिये, क्या है प्रतिभा किरण योजना की विस्तृत जानकारी!
योजना और सब्सिडीPM Modi Yojna
जानिये, क्या है प्रतिभा किरण योजना की विस्तृत जानकारी!
मुख्यमंत्री प्रतिभा किरण योजना की जानकारी (उद्देश्य, पात्रता और दस्तावेज):- 👉🏻मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना के तहत मध्यप्रदेश की शहरी छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के लिए 12वीं कक्षा की बालिकाओं को पात्र बनाया गया है। इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को वित्तीय लाभ पहुंचाना है ताकि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इस योजना की पहल इस उद्देश्य से भी की गई है ऐसा देखा गया कि घर में बालिका जन्म लेने पर उनके माता-पिता को बोझ सा महसूस होता है। इसलिए मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना की पहल की गई है। मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना का उद्देश्य (Pratibha Kiran Yojana Objectives):- 👉🏻इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं की आर्थिक रूप से सहायता करना हैं जो कि गरीबी के कारण अपनी पढाई में दिक्कतों का सामना कर रही हैं। इस योजना की सहायता से गरीबी रेखा के नीचे आने वाली छात्रा को राज्य सरकार की और से आर्थिक मदद दी जाती हैं। मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना की प्रक्रिया (Pratibha Kiran Yojana Process):- 👉🏻इस योजना का फायदा लेने में छात्रा को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसीलिए इस योजना को काफी सरल बनाया गया हैं। इस योजना का फायदा लेने के लिए छात्रा को नीचे दिए गए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को कॉलेज में जमा करवाना होगा। मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना में लाभ:- 👉🏻पाठ्यक्रम हेतु राशि 300 रूपए प्रतिमाह (10 माह तक). 👉🏻तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु राशि 750 प्रतिमाह (10 माह). योजना की पात्रता (Pratibha Kiran Yojana Eligibility):- 👉🏻इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को पात्रता होगी. 👉🏻आवेदक छात्रा मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए. 👉🏻महाविद्यालय में प्रवेश लेने के अनुसार प्रतिभा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं. 👉🏻आवेदनकर्ता के पास मध्यप्रदेश का बोनाफाइड सर्टिफिकेट (स्कूल की और से जारी पत्र) होना चाहिए. बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Bonafide Certificate):- 👉🏻यह सर्टिफिकेट 13 से 19 साल की बालिकाओं के लिए (लगातार पढ़ायी जारी रखने पर) स्कूल की ओर से जारी किया जाता हैं. 13 साल की उम्र में छात्र/छात्राओं के लिए परिचय पत्र का अभाव होता हैं. बोनाफाइड सर्टिफिकेट छात्र/छात्राओं को बैंक में खाता खुलवाने में सहायता पहुँचाता हैं | यह स्कूल द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता हैं| मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:- 👉🏻आधार कार्ड की फोटो कॉपी 👉🏻बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी 👉🏻इंटरमीडियट का प्रमाण पत्र (Intermediate Certificate) 👉🏻पासपोर्ट साइज की फोटो 👉🏻बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Dilsedeshi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
15
3
अन्य लेख