कृषि वार्ताJagran
जानिए, पी एम किसान का पैसा किस वजह से अटक जाता है कई बार!
👉🏻पी एम किसान की 8वीं किस्त आ चुकी है। लेकिन कई किसान खाते में 2000 रुपए क्रेडिट न होने से परेशान हैं। इसका बड़ा कारण बैंक खाते में अपडेशन से जुड़ा हो सकता है। इनमें सबसे जरूरी है बैंक खाते से Aadhaar नंबर का लिंक होना। अगर ऐसा नहीं होगा तो किस्त क्रेडिट नहीं हो पाएगी। इसलिए बैंक से इस बात की तस्दीक कर लेनी चाहिए कि Aadhaar बैंक खाते से सही ढंग से जुड़ा है या नहीं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि Kisan के बैंक खाते में पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से आता है। बैंक खाते से Aadhaar कार्ड लिंक होना चाहिए। कुछ राज्यों में इससे छूट है।
👉🏻दो हेक्टेयर तक खेत वाले किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। योजना के तहत 6,000 रुपये छोटे किसानों के खातों में तीन किस्तों में डाले जाते हैं। इस स्कीम का फायदा रिटायर सरकारी कर्मचारियों, मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों/मंत्रियों को नहीं मिलेगा। उनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकारों और उनके परिवार के लोग भी पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के पात्र नहीं हो सकते।
👉🏻यही नहीं 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पेंशन पाने वाले पेंशनर भी PM Kisan का फायदा नहीं ले सकते। आयकर देने वाले परिवारों मसलन छोटे किसानों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। संस्थागत भूमि मालिकों को भी PM Kisan List में शामिल नहीं किया गया है।
👉🏻अच्छी बात यह है कि Covid 19 के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खाताधारकों के लिए KYC कराने में थोड़ी ढील दी है। इस साल उन्हें KYC updation के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। साथ ही रिजर्व बैंक video Kyc को बढ़ावा देगा ताकि कस्टमर घर बैठे ही अपना ब्योरा अपडेट कर सके।
👉🏻RBI के मुताबिक KYC प्रक्रिया को 3 तरीकों में बांटा गया है। Customer Convenience बढ़ाने के लिए RBI कई और उपाय लाया है। इनमें KYC शामिल है। RBI के मुताबिक Video Based customer identification process को इसीलिए डेवलप किया गया है ताकि कस्टमर आसानी से अपना KYC अपडेट करा सकें। यह पहला प्रोसेस है। इनमें प्रॉपराइटर फर्म्स, ऑथराइज्ड सिग्नेचरी और दूसरे कस्टमर को अपना KYC अपडेट कराने का मौका मिलेगा। इन लोगों को यह सुविधा इसलिए दी गई है क्योंकि इन्हें KYC अपडेट कराना अनिवार्य है।
👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
स्रोत:- जागरण,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!