AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिए गन्ने की फसल में अधिक उत्पादन हेतु छिड़काव समयपत्रक!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
जानिए गन्ने की फसल में अधिक उत्पादन हेतु छिड़काव समयपत्रक!
गन्ना फसल में निम्नानुसार छिडकाव प्रति एकड़ की दर से करने से गन्ना फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी हो जाएगी। गन्ना बुवाई से 50 दिन बाद 19:19:19 खाद @ 2 किलो + 00 :00 :50 @1 किलो 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। 80 दिन बाद 12:61:00 @ 2 किलो + 00 :00 :50@ 1 किलो, 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। 100 दिन बाद 19:19:19 @ 2 किलो . + 00 :00 :50 @1 किलो. 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। सिंचाई हेतु पानी की कमी रहते 4 किलो पोटाश 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
19
10
अन्य लेख