AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिए, कैसा होगा इस बार का यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न?
शिक्षाआजतक
जानिए, कैसा होगा इस बार का यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न?
👉🏻सीबीएसई और आईसीएसई आदि बोर्ड की तरह ही सत्र 2022 से यूपी बोर्ड भी नये पैटर्न पर एग्जाम आयोजित करेगा. नई श‍िक्षा नीति में एग्जाम पैटर्न में बदलाव की बात कही गई थी. इसलिए इस बार बोर्ड दो सत्र में परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं. पहले सेशन की परीक्षा मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड (MCQ) होगी,  जिसमें विद्यार्थ‍ियों को ओएमआर शीट के जरिये परीक्षाएं देनी होंगी। 👉🏻इस साल UP Board ने कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं भी ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित कराने का फैसला लिया है. हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) एग्जाम 2022 फॉर्म जमा करने के लिए 08 नवंबर तक का समय दिया गया था। 👉🏻इस साल यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं के एग्जाम OMR Sheet पर आयोजित करेगा. कोविड-19 के कारण परीक्षाएं दो भागों में होगी, पहले टर्म के एग्जाम नवंबर 2021 में आयोजित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने नंवबर में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न भी जारी किया है। UP Board exam 2022 pattern: 70 मार्क्स के होंगे एग्जाम:- 👉🏻नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूपी बोर्ड पहले चरण में यानी हाफ ईयरली एग्जाम कुल 70 अंकों के लिए आयोजित कर रहा है. जिसे 50+20+30 मार्किंग फॉर्मूले में बांटा गया है. वहीं 20 नंबर का एग्जाम मल्टीपल च्वाइस आधारित होगा और 50 नंबर का पेपर पुरानी नीति के अनुसार लिखित होगा. मल्टीपल च्वाइस एग्जाम OMR शीट पर होगा. बाकी बचे 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे। OMR शीट पर क्यों हो रहीं परीक्षाएं? 👉🏻दरअसल, यूपी बोर्ड की ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षाओं के पीछे छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है. बोर्ड चाहता है कि, छात्र अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं (कॉम्पिटेटिव एग्जाम) के लिए ओएमआर शीट की प्रैक्टिस शुरू कर दें जिससे भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। स्रोत:- Aaj Tak, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
4