जानिए किस डेट तक ले सकेंगे फ्री राशन!
समाचारAgrostar
जानिए किस डेट तक ले सकेंगे फ्री राशन!
👉🏻अप्रैल माह के दूसरे चक्र में नि:शुल्क राशन का वितरण 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है। राशन का वितरण 20 अप्रैल तक होगा। राज्य सरकार ने नि:शुल्क राशन वितरण को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। इसके तहत नि:शुल्क वितरण का यह पहला माह होगा। वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) और अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। अब कहीं भी ले सकेंगे राशन:- 👉🏻उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को 'डिजिटल लॉकर' की सुविधा देने की तैयारी कर ली है। इसकी मदद से राशनकार्ड धारकों को अब देश में कहीं भी राशन लेने में असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 'डिजी लॉकर' सुविधा देने के काम को अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है। यह सुविधा मिलने पर कोटेदार, राशनकार्ड में कमियों का बहाना बनाकर लाभार्थी को राशन देने से मना नहीं कर सकेंगे। स्त्रोत- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
1
अन्य लेख