AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिए किसान कब और कैसे खरीफ फसलों को समर्थन मूल्य MSP पर बेचने के लिए करवा सकेगें पंजीयन!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
जानिए किसान कब और कैसे खरीफ फसलों को समर्थन मूल्य MSP पर बेचने के लिए करवा सकेगें पंजीयन!
किसान खरीद केन्द्रों पर कब से बेच सकगें उपज राजस्थान में किसान 850 से अधिक खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर से मूंगफली पर बेच सकेगें। मूंग के लिए 365, उड़द के लिए 161, मूंगफली के 266 एवं सोयबीन के लिए 79 खरीद केन्द्र बनाये जा रहे हैं जो की पिछले वर्ष की तुलना में संख्या में 500 अधिक हैं। पंजीकृत किसान इन खरीद केन्द्रों पर अपनी उपज को लाकर बेच सकते हैं। किसान कब और कैसे करवाएं पंजीकरण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र केंद्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। इच्छुक किसान ई-मित्र केंद्र पर 20 अक्टूबर से अपनी उपज बेचने के लिए पण पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगें। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में यदि पंजीकरण कराया जाता है तो पंजीकरण मान्य नही होगा। किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो। पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज किसान को पंजीकरण केंद्र पर अपने साथ यह दस्तावेज ले जाने होंगे- जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा नम्बर, गिरदावरी की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति। किसानों को यह दस्तावेज पंजीकरण फार्म के साथ अपलोड़ करने होगें। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते हैं या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वर्ष 2020-21 मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली का समर्थन मूल्य उड़द का समर्थन मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये प्रति क्विंटल मूंगफली का समर्थन मूल्य 5275 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3880 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर पंजीकरण हेतु समस्या समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर ट्रोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-180-6001 पर प्रात: 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। यह टोल फ्री नम्बर 20 अक्टूबर से कार्य करना प्रारंभ कर देगा। अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर rajfed.kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं। स्रोत - किसान समाधान, 18 Oct 2020, प्रिय किसान भाइयों यदि दी गई जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाईक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
2