AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
विडिओअन्न दाता न्यूज़
जानिए,बाजरे में अच्छी बढ़वार हेतु खाद कब और कितना देना चाहिए |
किसान भाइयों मैंने अपनी इस वीडियो में बताया है कि यूरिया खाद का प्रयोग हम अपनी फसलों में किस प्रकार से कर सकते हैं ताकि पूरा का पूरा उपयोग हमारी फसल में नाइट्रोजन का हो सके पानी लगाने से पहले या पानी लगाने के बाद अगर हम पानी लगाने से पहले यूरिया खाद का उपयोग करते हैं तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि यूरिया खाद को फसल में लगाने के तुरंत बाद पानी लगा देना चाहिए अधिक लंबे समय तक ऐसे ही पड़ा रहेगा तो तेज धूप लगने के कारण हमारे नाइट्रोजन की मात्रा उड़ने लगती है जिससे हमारा काफी नाइट्रोजन खराब हो जाता है तो इसलिए यूरिया खाद को अपनी फसल में देने के तुरंत बाद ही पानी लगा देना चाहिए पानी की मात्रा अधिक नहीं देनी चाहिए बाजरे की खेती का समय, खेत में यूरिया कैसे डालें। आइए जानते है इस वीडियो में।
स्रोत - अन्न दाता न्यूज़, इस वीडियो में दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।"
11
1
अन्य लेख