AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्द ही जल जीवन मिशन योजना लाभ उठा पायेंगे 14.8 करोड़ ग्रामीण परिवार!
कृषि वार्ताAgrostar
जल्द ही जल जीवन मिशन योजना लाभ उठा पायेंगे 14.8 करोड़ ग्रामीण परिवार!
जब से देश पर कोरोना वायरस का संकट छाया है, तब से लगातार केंद्र सरकार किसी न किसी मिशन पर काम कर रही है। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। माना जा रहा है कि सरकार इस नई योजना द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश करने की सोच रही है। इस योजना के जरिए लगभग 14.8 ग्रामीण परिवारों के घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है। जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत राज्यों को 2020-21 में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।_x000D_ _x000D_ केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को पहले से ही लगभग 6,429.92 करोड़ रुपए दी गए हैं। साल 2020-21 के लिए बाकी की राशि यानी 22,695.50 करोड़ का भी आवंटन कर दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्यों के पास लगभग 29,125.42 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। मंत्रालय की मानें, तो उन राज्यों को पहले ही पहली किश्त दी जा चुकी हैं, जिन्हें पैसों की ज्यादा आवश्यकता थी।_x000D_ _x000D_ जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा बजट में साल 2020-21 के लिए 11,500 रुपए आवंटित किए गए थे। इसके साथ ही अतिरिक्त बजट के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को ऐलान भी किया था कि इस मिशन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर बन पाएगी। ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल पाएंगे। सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 55 लीटर पेय जल पाइपलाइन मुहैया कराई जाएगी। इसके तहत गांवों में पानी की लाइन बिछाई जाएगी, साथ ही पानी के संरक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दे दिए हैं कि इस योजना पर तेजी सा काम शुरू कर दिया जाए।_x000D_ _x000D_ स्रोत:- Agrostar, 17 जून 2020_x000D_ प्रिय किसान भाइयों आज की कृषि वार्ता दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने सभी किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
43
0
अन्य लेख