AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्द ही किसानों के लिए कैशबैक योजना!
कृषि वार्तापुढारी
जल्द ही किसानों के लिए कैशबैक योजना!
छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार बजट में कैशबैक जैसी स्कीम ला सकती है। इसके लिए एक मोबाइल एप बनाने पर काम चल रहा है ताकि स्थानीय मंडियों मे चुकाई जाने वाली फीस या टैक्स के एवज में किसानों को सीधे मदद की जा सके। साथ ही तकनीक से जुड़ने की वजह से उनके उत्पादों की सही कीमत भी मिल सके। मोदी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में करीब 200 करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है। इससे बिचौलियों के शोषण से भी राहत मिलने की संभावना है। बिचौलियों से बचाने के लिए सरकार की आधार से जुड़े मोबाइल एप के जरिये सीधे किसानों के खाते में रकम पहुचाने की योजना है। एप के जरिये देश की करीब 50 हजार लोकल हाट और मंडियों को जोड़ा जाएगा। एक क्लिक के जरिये आसपास के मंडियों के ताजा भाव की जानकारी किसानों को मिलेगी। स्रोत – पुढारी, 18 जून 2019
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
176
0