AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्द आएगी 15वीं किस्त किसानों के खातों में!
समाचारAgrostar
जल्द आएगी 15वीं किस्त किसानों के खातों में!
⏩भारत सरकार की पीएम किसान योजना से जुड़कर देश के हजारों-लाखों किसान लाभ उठा रहे हैं. इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को ही दिया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना में हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों के रुप में देश के किसानों के खाते में भेजी जाती है. इसी क्रम में किसान अब इस योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की यह किस्त अक्टूबर माह की 15 तारीख के दिन जारी की जा सकती है. ⏩अगर आप भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें. ताकि आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकें. ⏩लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम ▶पीएम किसान का लाभ पाने से पहले किसान लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें. अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ▶इसके लिए आपको पीएम किसान को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ▶फिर स्क्रीन के दाएं तरफ टैब करना होगा. ▶फिर किसान को ड्रॉप-डाउन से विवरण को चुनना है. जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना है. ▶इसके बाद किसान को गेट रिपोर्ट पर टैब पर क्लिक करना है. ▶फिर कुछ देर रुकने के बाद आपके समक्ष डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देंगी. ▶जहां से आप पीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं. ⏩स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
24
4
अन्य लेख