AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जल्दी करें कही देर ना हो जाय!
योजना और सब्सिडीAgroStar
जल्दी करें कही देर ना हो जाय!
🌱देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को परंपरागत फसलों की खेती को छोड़ फल-फूल एवं सब्जी जैसी उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए इस वर्ष के बजट में इसके लिए तैयारी भी कर ली है। वर्ष 2024-25 में 10973 करोड़ बजट प्रस्ताव तैयार किए गये हैं। इनमें “पर ड्राप-मोर क्रॉप” तथा एक जिला एक नर्सरी योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जायेगा। 🌱उद्यानिकी क्षेत्र के लिए बनाई जाएगी विशेष योजनाएँ कृषि के साथ उद्यानिकी कृषि अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। छोटे और सीमान्त कृषक फल-सब्जी एवं फूलों की खेती से अच्छी आय अर्जित कर सकते है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भी उद्यानिकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक स्पेशल प्रोग्राम संचालित किए जाते है। उन्होंने विशेष प्रोग्राम के लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है। 🌱किसानों को अध्ययन के लिए बाहर भेजा जाएगा उद्यान मंत्री ने कहा कि “पर ड्राप-मोर क्रॉप” योजना के लक्ष्यों की पुन: समीक्षा की जाएगी, फलों की खेती के प्रति किसानों को आकर्षित करने की आवश्यकता बतलाई। उन्होंने प्रदेश के किसानों को पूना, हैदराबाद जैसे शहरों के अध्ययन भ्रमण पर भेजने की आवश्यकता बताई। 🌱माली प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित मालियों को शासकीय विभागों तथा आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने की आवश्यकता बतलाई। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश भी दिये। 🌱स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
6
0
अन्य लेख