AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जनऔषधि केंद्र खोलकर करें कमाई, रोजगार और समाज सेवा दोनों!
बिज़नेस आईडियाNews 18
जनऔषधि केंद्र खोलकर करें कमाई, रोजगार और समाज सेवा दोनों!
👉🏻केंद्र सरकार ने ऐसी तमाम योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनका फायदा उठाकर आप खुद का कारोबार कर सकते हैं. ऐसा ही एक रोजगार है जिसे शुरू करके आप अच्छी कमाई तो कर ही सकते हैं साथ में समाज सेवा भी करेंगे। 👉🏻यहां बात कर रहे हैं जन औषधि केंद्र की. जन औषधि केंद्र एक सामान्य मेडिकल स्टोर होता है लेकिन इस स्टोर पर जेनेरिक दवाओं की बिक्री की जाती है. जेनेरिक दवाएं अन्य दवाओं के मुकाबले बहुत सस्ती होती हैं, जबकि उनका असर किसी महंगी दवा की तरह ही होता है। 👉🏻आप भी अपने शहर या इलाके के आसपास जन औषधि केंद्र खोलकर नया काम शुरू कर सकते हैं. जन औषधि केंद्र से होने वाली कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है. महानगरों में ऐसे केंद्र भी हैं जो लाखों रुपये महीना की कमाई कर रहे हैं. इसलिए जैसी बिक्री होगी कमाई भी उसी अनुपात में होगी। जन औषधि केंद्र कैसे खोलें:- 👉🏻जन औषधि केंद्र खोलने या इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको इससे जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. इस वेबसाइट से आप जन औधषि केंद्र खोलने का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं। 👉🏻इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको सीलबंद लिफाफे में इस पर भेजना होगा- सीईओ, ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया (BPPI), 8वां तल, ब्लॉक ई-1, विडियोकॉन टावर, झंडेवालान एक्सटेंशन। नई दिल्ली-110055. जन औषधि केंद्र खोलने की फीस:- 👉🏻जन औषधि केंद्र खोलने के लिए किए जाने वाले आवेदन के साथ आपको 5000 रुपये की फीस भी अदा करनी होगी. अगर कोई महिला , दिव्यांग, एससी-एसटी वर्ग आदि से जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करता है तो उसे किसी तरह की कोई एप्लीकेशन फीस चुकानी नहीं होगी। कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र:- 👉🏻जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्तें तय की गई हैं. इसके तहत तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। 👉🏻कोई भी बेरोजगार जो फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर है, यह स्टोर खोल सकता है। 👉🏻कोई ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट अस्पताल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप भी जनऔषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सकता है। 👉🏻राज्य सरकारों की तरफ से नामित की गई एजेंसी जन औषधि स्टोर खोल सकती है। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी चीजें:- 👉🏻जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास 120 वर्गफुट कवर्ड एरिया होना चाहिए. आपकी एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद सरकार की तरफ से आपको 650 से ज्यादा दवाओं के साथ ही 100 से ज्यादा उपकरण बिक्री करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकारी मदद:- 👉🏻जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको अलग से पैसा लगाने की कोई जरूरत नहीं है. जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए करीब 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है और इसके लिए सरकार की तरफ से मदद दी जाती है। 👉🏻जन औषधि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पहले आपको एक लाख रुपये की दवाएं खरीदनी होंगी. स्टोर शुरू करने के लिए सरकार स्टोर में लगने वाले रैक, डेस्क आदि के लिए एक लाख रुपये तक की मदद करेगी. जन औषधि केंद्र के लिए कंप्यूटर आदि पर खर्च होने वाले 50 हजार रुपए भी आपको सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। जन औषधि केंद्र से होने वाली कमाई:- 👉🏻जन औषधि मेडिकल स्टोर से हर महीने जितने रुपये की दवाओं की बिक्री की जाएगी, उनमें 10 प्रतिशत का इनिशिएटिवआपको दिया जाएगा. यह इनिशिएटिव हर महीने अधिकतम 10 हजार रुपये तक होगा. यह आपको तब तक मिलेगा, जबत क 2.5 लाख रुपये की लिमिट पूरी नहीं हो जाती है। 👉🏻इसके अलावा हर महीने जितने पैसों की दवाओं की बिक्री होगी उसमें 20 फीसदी का कमीशन मिलेगा। 👉🏻इस तरह आप जन औषधि केंद्र खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। स्रोत:- New 18, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
9
1